विकासखंड पांवटा साहिब के क्यारदा प्रकरण के बाद लगातार सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर हजरत मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणीयां की जा रही है जिसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष पनप रहा है। वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर एसडीएम पावटा को ज्ञापन दिया
गौरतलब है कि गत दिन क्यारदा गांव में कुछ लोगों द्वारा भैंस की कट्टी को काटा गया जिसकी निंदा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों की तरफ से की गई।
वही मुस्लिम समाज में भड़क रही धार्मिक अभद्र भाषाओं को लेकर काफी रोष है कुछ हिंदू संगठनों के लोग हजरत मोहम्मद को लेकर लगातार अपशब्द सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, तो वही अभद्र नारेबाजी भी की जा रही है इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिखित शिकायत एसडीएम तहसीलदार पांवटा साहिब को दी है और तुरंत भड़काऊ और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
इसी मांग को लेकर मुस्लिम समाज के मौजूद लोग तहसीलदार और माजरा थाना प्रभारी से मिले और हजरत मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणियां और नारेबाजी करने वालों और नाबालिक बच्चे की पिटाई करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here