डाक विभाग ने राखी लिफाफे से कमाए साढ़े सात लाख

0
9

डाक विभाग ने प्रदेश में बेचे 70 हजार, धर्मशाला मंडल की सबसे ज्यादा कमाई
रक्षाबंधन पर्व को लेकर डाक विभाग ने प्रदेश के सभी डाकघरों में बहनों की सुविधा के लिए वाटरपू्रफ रक्षाबंधन लिफाफे उपलब्ध करवाए हैं। प्रदेशभर में 70 हजार के करीब इन लिफाफों के माध्यम से बहनों ने अपने भाईयों को राखी भेजी हैं। इससे डाक विभाग ने करीब सात लाख रुपए की कमाई कर ली। बहनें इस वाटरपू्रफ लिफाफे में राखियां रखकर डाक विभाग से स्पीड पोस्ट के जरिए भाईयों को राखी भेज सकती हैं। सभी डाकघरों में ये सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में डाक विभाग के माध्यम से सामान भेजने वाले ग्राहक अब मोबाइल पर अपने भेजे सामान को ट्रैक कर सकेंगे। यह सुविधा डाक विभाग द्वारा लांच की गई एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 के माध्यम से मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी डाकघरों में वाटरफ्रूफ राखी लिफाफे उपलब्ध करवाए गए हैं। अब तक करीब 70 हजार लिफाफे बिक चुके हैं, जिनके माध्यम से लगभग छह लाख तक कमाई की गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 को लांच किया गया है। इसके माध्यम से ग्राहक अपने सामान को घर बैठे मोबाइल से ट्रैक कर सकेंगे, साथ ही
कर्मचारियों को भी कार्य में आसानी होगी।
चंबा में बिके सबसे कम
रक्षाबंधन पर्व को लेकर डाक विभाग ने प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के धर्मशाला डाक मंडल के अंतर्गत आने वाले डाकघरों में करीब 30 हजार राखी लिफाफे की बिक्री की और करीब तीन लाख की कमाई की। इसके साथ हिमाचल के सोलन-सिरमौर और हमीरपुर-बिलासपुर ने 10 हज़ार, शिमला ने आठ हजार, मंडी-कुल्लू व लाहुल स्पीति ने सात हजार, रामपुर-किनौर ने चार हजार, देहरा ने 45