लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर उपचुनाव का भी एलान

हिमाचल में बड़ा खेला
– लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीटों पर उपचुनाव का भी एलान
– केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया है।
– हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे।
– जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
– इसके साथ ही देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हिमाचल की खाली घोषित की जा चुकी 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया।
– इनमें धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, गगरेट, सुजानपुर, बड़सर और कुटलैहड़ विधानसभा सीट शामिल है।
– यह छह सीटें कांग्रेसी विधायकों को अयोग्य ठहराने जाने के बाद खाली हुई हैं।
– हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के हक में क्रॉस वोटिंग करने के बाद विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था।
– इनमें से धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, गगरेट से चैतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत लखनपाल और कुटलैहड़ से कांग्रेस के देवेंद्र कुमार भुट्टो विधायक थे।
– लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन हिमाचल में 7 मई को जारी होगी।
– सात मई से 14 मई तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे।
– 15 मई को इनकी जांच होगी।
– 17 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।
– बागियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को एंटी डिफेक्शन लॉ वाले मामले में सुनवाई होनी है
– उस दिन वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश सालवे बागियों की पैरवी सुप्रीम कोर्ट में करेंगे
– अगर सुप्रीम कोर्ट से उस दिन इनको राहत नहीं मिलती है तो फिर उपचुनाव ही होंगे
– अगर इनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो फिर उपुचनाव होंगे

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने झंडे-बैनर आदि की दरें तय

कोलर में अमर शहीद प्रीतम चंद के शहीदी दिवस का आयोजन