सिरमौर जिला के माजरा मे मेरा गांव मेरा देश एक सहारा नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा Slum area में रह रहे Migrant Labor families के लिए पुराने गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने की मुहीम शुरू की गई है। उक्त NGO पांवटा साहिब और माजरा में खुशियों का बैंक में पुराने खिलौने व कपड़े जरूरतमंद बच्चों को बांटने व पढ़ाई में उनकी Help संबंधी कार्यक्रम भी चला रही है। संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने लोगों से उन्हें पुराने गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने की Appeal करते हुए कहा कि, इन्हें 100 से अधिक रजाइयां उपलब्ध करवाई जा चुकी है।जिसे जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया गया है।
संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल, धर्मेन्द्र वर्मा, रामलाल व हरीश ने लेबर कॉलोनी में जाकर यह रजाई गद्दे वितरित किए।
रजाई गद्दे मिलने से प्रवासी लोगों के चेहरे पर खुशियां आने से संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा चलाईं गई मुहिम रंग लाई तथा मात्र 2 दिनों में दानी सज्जनों द्वारा खुशियों का बैंक माजरा में 100 से अधिक रजाई गद्दे उपलब्ध करवाए गए।
इसके लिए उन्होंने श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल माजरा, ग्लोबल एकेडमी पांवटा साहिब,सोनू शर्मा,राजेश, हरीश,वतन सिंह, सिपाही इलेक्ट्रीकल, मुकेश बंसल, नीरज बंसल, धर्मेंद्र वर्मा, प्रशांत बंसल का हार्दिक आभार व्यक्त किया।