महाभारत रचयिता महर्षि वेदव्यास जी की तपोस्थली ग्राम ब्यास के पुरातन मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत कोटडी व्यास

आज से महाभारत रचयिता महर्षि वेदव्यास जी की तपोस्थली ग्राम ब्यास के पुरातन मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत कोटडी व्यासजामनीवाला में नायक करनजीत सिंह की शहादत की खबर से पसरा मातम, विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक समारोह की शुरुआत गंगा की भांति पवित्र ऐतिहासिक बावड़ी से पवित्र कलश भरने के उपरांत कलश यात्रा विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई पंचायत क्षेत्र के साथ लगाती हुई पंचायत के गांव गुलाबगढ़ से होती हुई कलश यात्रा संपूर्ण पंचायत की परिक्रमा करती हुई लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय कर कर महिलाएं बच्चों नौजवान बुजुर्गों व समस्त धार्मिक धर्म प्रेमियों के द्वारा कलश यात्रा की गई कलश यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में पड़ने वाले गांव ने अपने-अपने तरीके से श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की थी इस पवित्र यात्रा में स्थानीय लोगों , गणमान्य व्यक्तियों के साथ पूर्व प्रधान श्रीमती उषा चौधरी जी,स्थानीय प्रधान सुरेश व बीडीसी सदस्य श्रीमती शशि बालाजी व उप प्रधान अनिल तथा वार्ड मेंबर्स ,राणो देवी,शिवानी देवी ने भी श्रद्धापूर्वक कलश यात्रा में हिस्सा लिया कलश यात्रा पूरी होने के उपरांत मंदिर परिसर में व्यास जी की स्थापना हुई निरंजन सिंह प्रभात कुमार रणवीर सिंह इत्यादि के द्वारा गौ ऋषि प्रकाश चैतन्य महाराज जी कथा व्यास का अभिषेक , सम्मान के साथ किया गया व कथा वाचक व्यास जी
के मनमोहक कथावाचक स्वर के साथ लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान व नैतिक जीवन मूल्य पर भी प्रकाश डाला गया श्रीमद् भागवत कथा ऐतिहासिक मंदिर परिसर में 28 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक समय 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे सायं तक होगी व उसके उपरांत भंडारा आयोजन प्रभु इच्छा तक प्रत्येक दिन चलेगा मंदिर कमेटी व्यास व स्थानीय लोगों के द्वारा उचित व्यवस्था की गई है ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करने से समाज में नैतिक मूल्य व संस्कारों का संचार होता है, प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो इस प्रकार के अनुष्ठान अति आवश्यक है अर्जुन सिंह व रामपाल जी ने बताया सभी बच्चे ,युवा ,व, बुजुर्ग तथा मातृशक्ति, बहनें ,बेटियां, इस पवित्र प्रवचन व कथा का श्रवण करेंगे, व्यवस्था में लगे हुए सभी नौजवान चमन लाहौल, पवन,धीरज, प्रभात , मोहन जितेंद्र,शिव, अरुण, राकेश,राजेश सोहल, रोहित इत्यादि नौजवान वह शिव स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य सेवा में व्यस्त है वहीं बुजुर्गों के आशीर्वाद के द्वारा प्रभु की कृपा से अटूट भंडारे का देखरेख श्री रूपेंद्र सिंह, पवन कुमार व आज्ञाराम तथा बुजुर्गों की देखरेख में चल रहा है जिसमें स्वस्थ व स्वच्छता पर खास ध्यान पारंपरिक विधि के द्वारा तैयार किए गए प्रसाद रूपी भोजन तैयार हो रहा है धार्मिक अनुष्ठान महा ज्ञानी पंडितों व स्थानीय पंडित नीरज धशामाना जी के सहयोग से पूर्ण हो रहे हैं हर तरफ खुशी वह नैतिकता तथा धार्मिकता का रूप देखा जा सकता है स्थानीय लोगों ने मौखिक तौर पर व समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नजदीक के क्षेत्र के सभी लोगों को कथा श्रवण करने के लिए सदरपूर्वक आमंत्रित किया है

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

जामनीवाला में नायक करनजीत सिंह की शहादत की खबर से पसरा मातम

हिमाचल प्रदेश की ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं