चुनाव व्यय निगरानी पर निहित निर्देशों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आदेश जारी करते हुए जिला सिरमौर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अपरोक्ष तौर पर किये जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए सिरमौर जिले में जिला व्यय निगरानी समिति (डीईएमसी) का गठन किया है। जिला व्यय निगरानी समिति में व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी , सिरमौर एवं एडीसी, सिरमौर, शामिल होंगे।