ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हिमाचल परिवहन की बस को हरी झंडी दिखा कर पाँवटा साहिब के लिए रवाना किया।
यह बस 7:30Am बजे किल्लोड से रवाना होगी जो वाया भगानी-खोड़ोवाला-पुरुवाला-बांगरण-शिवपुर होते हुए पाँवटा साहिब पहुँचेगी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहाँ कि पिछले दिनो Tribal की माँग पूरी होने के बाद वह गिरीपार क्षेत्र के दौरे पर आयें थे।कोविड काल में बंदिशे कम होने के बाद से इस बस की माँग स्थानीय लोगों,स्कूल,कॉलेज के छात्रों ने बस की माँग की थी।
माननीय उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर जनमंच के कार्यक्रम के लिए ज़िला सिरमौर के दौरे पर आए थे।
उन्होंने इस माँग को पूरा कर दिया और आज से बस प्रारम्भ हो गयी हैं।उन्होंने स्थानीय जनता की और से माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और माननीय परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का धन्यवाद किया।
इस मौक़े पर उन्होंने बस चालक और बस परिचालक को सम्मानित भी किया।
इस मौक़े पर एसडीएम पाँवटा विवेक महाजन,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी,राहुल चौधरी,कलम तोमर,विकेश तोमर,भूपसिंह,उपप्रधान अनिल सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here