माजरा बाजार में बने इस सार्वजनिक शौचालय की हालत हमेशा की तरह खराब बनी हुई है इस शौचालय की दो बार मुरम्मत करवाई जा चुकी है जबकि महिला शौचालय में अब तक दरवाजा तक नहीं है और यह सार्वजनिक शौचालय में बाजार माजरा में बना है और बाजार में आने वाले बाहर के लोगों के लिए एकमात्र यही एक शौचालय है इस शौचालय के बाहर गंदगी व बदबू की वजह से सड़क पर क्रॉस करना भी मुश्किल होता है इसकी मरम्मत और देखभाल के लिए जिम्मेदार कौन है आखिर क्यों इस शौचालय की देखभाल व मरम्मत पूरी तरह से नहीं की जाती इसके लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था प्रशासन से आग्रह करती है कि इसकी कमियों को पूरा करके इसके रख रखरखाव व सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी जाए साथ ही वहां पर कूड़ा गिराने वाले को जुर्माना लगाया जाए