बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा चिंताजनक, भारत सरकार से कूटनीतिक हस्तक्षेप की अपेक्षा – संयम

0
107

भाजपा युवा मोर्चा पांवटा साहिब के अध्यक्ष संयम गुप्ता ने प्रेस जारी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक की भीड़ द्वारा नृशंस हत्या तथा उसके शव को पेड़ से बाँधकर आग के हवाले किए जाने की घटना अत्यंत गंभीर, निंदनीय और चिंताजनक है। यह घटना केवल भीड़ की हिंसा नहीं, बल्कि बांग्लादेश सरकार की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण विफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करना किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, जिसमें बांग्लादेश सरकार स्पष्ट रूप से असफल रही है।
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएँ यह संकेत देती हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रही हिंसा को रोकने के लिए वहां की सरकार न तो प्रभावी कदम उठा रही है और न ही दोषियों के विरुद्ध कोई ठोस एवं निवारक कार्रवाई सुनिश्चित कर पा रही है। सरकार की निष्क्रियता और ढुलमुल रवैया ऐसे असामाजिक एवं कट्टरपंथी तत्वों का मनोबल बढ़ा रहा है, जो कानून को अपने हाथ में लेने का दुस्साहस कर रहे हैं।

एक भारतीय नागरिक होने के नाते हम यह स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि इस जघन्य घटना की नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार पर तय होती है। केवल बयानबाज़ी या प्रतीकात्मक गिरफ़्तारियाँ पर्याप्त नहीं हैं; जब तक दोषियों को कठोरतम दंड नहीं दिया जाता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस एवं स्थायी व्यवस्था लागू नहीं की जाती, तब तक ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक संभव नहीं है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के समक्ष ऑनलाइन माध्यम से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों, भीड़ हिंसा एवं मानवाधिकार उल्लंघनों पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई है। इस अवसर पर भारत सरकार की भूमिका सराहनीय रही है, जिसने सदैव अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के पक्ष में सशक्त एवं संतुलित आवाज़ उठाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि भारत सरकार इस विषय को भी कूटनीतिक स्तर पर गंभीरता से उठाकर बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी संवाद और आवश्यक दबाव बनाएगी।

भाजपा युवा मोर्चा संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी आग्रह करता है कि वे इस मामले का संज्ञान लें और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाएँ, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

-जारीकर्ता
संयम गुप्ता
अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा
पांवटा साहिब