नेशनल हाईवे–07 पर गड्ढों में तारकोल की जगह मिट्टी

0
19

पाँवटा साहिब से गुजरने वाले नेशनल हाईवे–07 पर मरम्मत कार्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाईवे पर बने गहरे गड्ढों को तारकोल (डामर) से भरने के बजाय मिट्टी डालकर भरा जा रहा है, जिससे सड़क की हालत और खराब होती जा रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मिट्टी से भरे गए गड्ढे कुछ ही दिनों में दोबारा उभर आते हैं। बारिश होने पर मिट्टी बह जाती है और सड़क पहले से ज्यादा खतरनाक बन जाती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, खासकर दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के लिए।

लोगों ने आरोप लगाया है कि यह मरम्मत केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित है। जनता ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि हाईवे की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से डामर का इस्तेमाल कर की जाए, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे मजबूरन उच्च अधिकारियों को शिकायत सौंपेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब तक कार्रवाई करता है।