हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में बाल दिवस का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अरविंद गोयल, मुख्य अतिथि अंशुल गोयल, निर्देशिका पूनम गोयल, शैक्षिक निर्देशन अजय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। आठवीं कक्षा की छात्राएँ हिमानी, लावण्या और महिमा ने दक्ष मंच–संचालन करते हुए कार्यक्रम को सुंदर ढंग से आगे बढ़ाया। वंदे मातरम् की भावपूर्ण प्रस्तुति के उपरान्त नवमी कक्षा की छात्राओं ने स्वागत–गीत पर आकर्षक नृत्य कर अतिथियों का अभिनन्दन किया। नवमी कक्षा की तनीष्ठा ने बाल दिवस पर प्रभावशाली भाषण दिया।
इसी अवसर पर विद्यालय के नवीन प्रधान छात्र–छात्रा प्रतिनिधियों की घोषणा भी की गई। दसवीं कक्षा की सानिया को “प्रधान छात्रा (हेड गर्ल)” तथा नैतिक को “प्रधान छात्र (हेड बॉय)” घोषित किया गया। नवमी कक्षा की जिया को “उप–प्रधान छात्रा (असिस्टेंट हेड गर्ल)” तथा नवमी कक्षा के आयुष को “उप–प्रधान छात्र (असिस्टेंट हेड बॉय)” के रूप में नियुक्त किया गया। मंच पर सभी प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अंशुल गोयल ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए निरंतर प्रगति, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में सातवीं कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी गीत ‘सुरमे दानी’ पर ऊर्जा से भरपूर नृत्य किया। पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘चंदा चमके चम–चम’ पर मनभावन प्रस्तुति दी। नवमी कक्षा की छात्राओं ने ‘ऊँचा–नीचा रास्ता’ गीत पर सुगठित प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता। पाँचवीं कक्षा के छात्रों ने देशभक्ति गीत ‘तेरी मिट्टी में मिल जावाँ’ पर योग–आधारित प्रस्तुति और आकर्षक स्टंट्स कर वातावरण में जोश भर दिया। चौथी और छठी कक्षा की ‘सिया समूह’ की हास्य–नाट्य प्रस्तुति ने सभी को आनंदित किया। नवमी कक्षा की छात्रा जिया ने पहाड़ी गीत ‘सेवतिये लाणा मारुती रा फेरा’ पर मधुर गान प्रस्तुत किया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘छोटे–छोटे तमाशे जैसे पानी पताशे’ गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। चौथी कक्षा की छात्रा अलीना ने ‘माँ तुझे सलाम’ गीत अत्यंत मार्मिक स्वर में प्रस्तुत किया। इसके उपरांत इसी कक्षा की छात्राओं ने राजस्थानी गीत ‘लुक छुप ना जाओ जी’ पर रंगारंग प्रस्तुति दी। छठी कक्षा की छात्राओं ने ‘दीवानगी’ गीत पर आकर्षक नृत्य किया। पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘स्कूल चले हम’ गीत पर मनोहारी प्रस्तुति दी। दूसरी कक्षा की छात्राओं ने ‘छोटी सी आशा’ तथा छात्रों ने ‘मेरा जूता है जापानी’ पर मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दीं। नर्सरी एवं केजी के नन्हे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा यूकेजी वर्ग के विद्यार्थियों का फैशन शो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। आठवीं कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी गीत ‘मेरी वर्गी नी लैबनी’ पर मोहक प्रस्तुति देकर विशेष सराहना अर्जित की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन उप–प्रधानाचार्य रीता शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम शिक्षिका नीतू सिंह के निरीक्षण में संपन्न हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पोस्टर–मेकिंग गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए चाचा नेहरू के सुंदर चित्र बनाए।
विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, शैक्षिक निर्देशन अजय शर्मा तथा प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
















































