ऊना। महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद व घायल सैनिकों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित वाल्मीकि ने कहा कि साथ लगते प्रदेश पंजाब की तर्ज पर शहीद हुए सैनिकों को एक करोड़ व घायल हुए सैनिकों को 50 लाख का मुआवजा व सैनिक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा की देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए अहम कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देता है। सरकार इस बात का ध्यान रखे कि शहीद जवानों के परिजनों की देखभाल में कोई भी कमी न हो पाए और उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ भी मिले।