द हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा माजरा द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान में नया गांव में वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा माजरा के E A सुभाष द्वारा उपस्थित महिलाओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाए जा रहे वित्तिय साक्षरता सप्ताह- के संदर्भ में ” Go digital – Go Secure की पृष्ठभूमि में डिजिटल प्लेटफार्म कें इस्तेमाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाईन लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

” class=”alignnone size-medium wp-image-3626″ />
साथ ही साथ अपना आधार अपना पासवर्ड किसी से भी साझा ना करने के बारे में भी जागरूक किया गया ।

इसके अतिरिक्त उपस्थित महिलाओं को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजना तथा जमा योजनाओं के साथ साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिविर में वैशाली, बाला देवी, राशी संहित दर्जनों गदिलाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here