सिरमौर में एक बड़ा हादसा पेश आया है जिसमें शिमला के 3 युवाओं की मौत हो गई हादसा नाहन के नजदीक नवोदय स्कूल के पास का है जहां पर एक केंटर ट्रक पिकअप के ऊपर पलट गया जिस में तीन युवाओं की मौत हो गई।
इस दौरान सौरभ निवासी ठियोग, वंश मेहता निवासी कुमार सेन, और चालक अंशुल निवासी ठियोग की मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस जानकारी के अनुसार मामला रात तकरीबन 11:00 बजे का बताया जा रहा है जिसमें एक केंटर ट्रक तीव्र मोड़ पर पिकअप से टक्कर के बाद उसके ऊपर ही पलट गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जिन्होंने तुरंत घायलों की मदद करने का पूरा प्रयास किया लेकिन फिर भी जानों को नहीं बचाया जा सका।