10 मार्च से शुरू होगी बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं शेड्यूल जारी

*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 मार्च से टर्म-2 की परीक्षाएं लेगा। यह परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेंगी। 12वीं कक्षा की 10 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 10वीं कक्षा की 11 मार्च को हिंदी विषय की परीक्षा होगी।*

*आठवीं कक्षा की एसओएस की परीक्षाएं भी 11 मार्च से शुरू होंगी।* 
*आठवीं कक्षा (एसओएस) की डेटशीट*

बोर्ड की ओर से प्रस्तावित किए गए शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 11 से 24 मार्च तक होगी। इस दौरान 11 मार्च को हिंदी, 13 को अंग्रेजी, 15 को विज्ञान, 17 को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 22 को गणित और 24 मार्च को कला और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 

10वीं कक्षा की डेटशीट
दसवीं कक्षा की प्रस्तावित डेटशीट के अनुसार टर्म-2 के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय और एसओएस की परीक्षाएं 11 से 31 मार्च तक होंगी। 11 मार्च को हिंदी, 13 को गणित, 15 को संस्कृत, उर्दु, पंजाबी, तमिल और तेलगू विषय की परीक्षा होगी। 17 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी और 22 मार्च को कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्टपिटेलिटी, बीएफएसआई, अपीर्लस मेड अप एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और प्लंबर, 24 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 25 को गृह विज्ञान, 27 को कंप्यूटर साइंस, 28 को स्वर संगीत, 29 को वाद्य संगीत और 31 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी विषय की परीक्षा होगी। 

12वीं कक्षा की डेटशीट
12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 10 से 31 मार्च तक होंगी। 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को साइकोलॉजी, 13 को इकोनोमिक्स, 14 को फानेंशियल लिटरेसी, 15 को केमिस्ट्री और हिंदी, 16 को फिलोस्फी, फ्रेंच और उर्दू, 17 को राजनीतिक विज्ञान, 18 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 20 को अकाउट

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

जन आभार रैली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकारी व निजी क्षेत्र में एक लाख नौकरियां देने का भी किया ऐलान

जहां जरूरत होगी, वहां खोलेंगे संस्थान, विपक्ष के हंगामे पर CM सुखविंदर सुक्खू का जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *