हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती में अव्यवस्थाएं, अभ्यर्थी परेशान

0
231

हिमाचल जॉब नोटिस से सलीम (इनसेन) , देवेंद्र सहोता ने दी जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार के राज्य चयन आयोग द्वारा पटवारी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। आयोग की ओर से बताया गया था कि आवेदन फॉर्म तीन दिन पहले खोल दिए गए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अब तक वेबसाइट सही तरीके से काम नहीं कर रही है। फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को बार-बार साइट बंद होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती के लिए **₹800 आवेदन शुल्क** निर्धारित किया गया है, लेकिन इतनी भारी फीस के बावजूद तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल नजर आ रही हैं। कई बार लॉग-इन करने, फॉर्म भरने और फीस जमा करने के दौरान साइट क्रैश हो रही है, जिससे उम्मीदवारों में भारी रोष है।

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र को लेकर भी अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है। दूर-दराज के इलाकों से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए **हमीरपुर जैसे दूरस्थ स्थान पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने** से अतिरिक्त खर्च और परेशानी बढ़ गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले ही बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे युवाओं पर यह फैसला आर्थिक बोझ डाल रहा है।

कई उम्मीदवारों ने मांग की है कि

* वेबसाइट की तकनीकी खामियों को तुरंत दूर किया जाए,
* साइट को सही ढंग से चलाया जाए।
* और परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर उन्हें नजदीकी जिलों में उपलब्ध कराया जाए।

यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो यह भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिर सकती है। अब देखना यह होगा कि राज्य चयन आयोग और सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है और अभ्यर्थियों को राहत कब तक मिलती है।