पांवटा साहिब में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। ताजा मामले में डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब ने 17 सितंबर 2025 को बातापुल क्षेत्र के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से 360 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। upआरोपी की पहचान दयाल सिंह (पिता श्री श्याम लाल, निवासी नाचरो, जिला यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को 18 सितंबर को कोर्ट में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
पुलिस की कार्रवाई तेज
पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले भी क्षेत्र में स्मैक, चिट्टा, भुक्की जैसी नशीली वस्तुओं के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे जैसे संगीन अपराधों के खिलाफ सहयोग दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें। ऐसे सतर्क अभियान का उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना है।