पांवटा साहिब में बिकने वाला पनीर कितना शुद्ध है?

0
13

शादियों के सीजन में आपकी थाली में जहर तो नहीं परोसा जा रहा!

पांवटा साहिब:
शादियों का मौसम शुरू होते ही शहर की दुकानों पर पनीर की मांग आसमान छूने लगी है। लेकिन बड़ा सवाल ये है — क्या पांवटा साहिब में बिकने वाला पनीर वास्तव में शुद्ध है, या फिर आपके परिवार की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर बाहर से ट्रकों में लाकर पनीर और दूध बेचा जा रहा है, जिनकी क्वालिटी पर किसी का ध्यान नहीं।
फूड सेफ्टी विभाग की ओर से अब तक कितने सैंपल लिए गए हैं, इसकी जानकारी भी जनता के बीच स्पष्ट नहीं है।

लोगों ने सवाल उठाया है कि —

> “जब हर गली में नकली दूध और पनीर खुलेआम बिक रहा है, तो विभाग अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा?”

सूत्रों के अनुसार, कई दुकानदार लो-क्वालिटी मिल्क और केमिकल्स से तैयार पनीर बेच रहे हैं। ये न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि फूड सेफ्टी एक्ट का सीधा उल्लंघन भी है।

अब देखना होगा कि क्या प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग इस पर जांच शुरू करता है या नहीं।