धर्म परिवर्तन के विरोध में बंगला बस्ती में लोगों का आक्रोश, आपात बैठक का आयोजन

0
5


पांवटा साहिब की बंगला बस्ती में धर्म परिवर्तन की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस मुद्दे को लेकर आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।

बैठक में लोगों ने कहा कि धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियाँ क्षेत्र की शांति और सामाजिक एकता को तोड़ने का काम कर रही हैं। उपस्थित लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों की गहन जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

स्थानीय नेताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया और कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द्र को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

🔴 आम जनता की भावना स्पष्ट है — पांवटा में धर्म के नाम पर कोई राजनीति या जबरन बदलाव बर्दाश्त नहीं होगा।