पितामह न्यूज नेटवर्क के संपादक नागेंद्र तरुण पर जान लेवा हमला:
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बुधवार की रात पितामह न्यूज़ नेटवर्क न्यूज़ पोर्टल के संपादक नागेंद्र तरुण पर अचानक गुंडा तत्वों ने हमला कर उनको घायल कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
यह हमला उस वक्त हुआ जब वह एक होटल में खाना खाकर अपने घर आ रहे थे कि अचानक सूर्या कॉलोनी के पास एक अज्ञात नंबर की गाड़ी से आए चार लोग लाठी और डंडों के साथ आए और नागेंद्र पर हमला कर दिया।
इस हमले में नागेंद्र तरुण को बाजू , सिर हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। उनको अन्य पत्रकार साथियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
दून प्रेस क्लब द्वारा इस पुरे मामले की निंदा की गई बीते दिनों पीएचसी सेंटर भरोग बनेरी में डॉक्टर द्वारा पत्रकार से बदसलूकी का और अब ये जानलेवा हमले की, इस तरह की घटना पर पुलिस और प्रशासन सज्ञान ले ओर जल्द छान बीन करके इस पर कड़ा कदम उठाए।















































