जयराम की दोटूक, लोगों की सेहत से न खेले सरकार

0
11

हिमकेयर से 70 साल वाले बुजुर्ग बाहर, हार्ट अटैक के पेशेंट को इंजेक्शन भी नहीं

हिमकेयर योजना में 70 साल के बुजुर्ग लोगों को पात्र न माने जाने के सरकारी फरमान देख भाजपा भडक़ गई है।

प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर ने हिमकेयर योजना में 70 साल के बुजुर्गों को पात्र न मानने के फैसले का विरोध किया है और वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का हर फैसला सरकार की अमानवीय दृष्टि का एक अलग ही नजारा होता है। व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार का ताजा फैसला बुजुर्गों पर किसी आफत से कम नहीं है। सरकार का यह फैसला हैरानी भरा है। पहले से ही आईजीएमसी जैसे अस्पताल में भी हिमकेयर कार्ड होने के बाद भी लोग इलाज के अभाव में दर-दर भटक रहे थे क्योंकि सरकार द्वारा दवा और मेडिकल सामान उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के भुगतान नहीं किए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सिर्फ महिलाओं और युवाओं को ही नहीं ठगा, बल्कि बुजुर्गों के साथ भी नाइंसाफी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 साल के ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से प्रदेश में लोगों का हिमकेयर और आयुष्मान से इलाज बंद है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के लिए अमृत कहे जाने वाले इंजेक्शन को खरीदने के लिए पैसा दिया था, लेकिन वह पैसा बैंक में पड़ा रहा और लैप्स हो गया। इसी साल ब्याज सहित वह पैसा सुक्खू सरकार ने वापस कर दिया।