AMH News, सिरमौर।
गोविंद घाट बैरियर पर आज सुबह से ही अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। करीब एक घंटे से अधिक समय तक जनता जाम में फँसी रही, लेकिन मौके पर न तो पुलिस प्रशासन का कोई सिस्टम नज़र आया और न ही टैक्स वसूली करने वाले कर्मियों की कोई कार्यप्रणाली सही ढंग से चल रही थी।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने आरोप लगाया कि बैरियर पर तैनात स्टाफ न केवल अपने कर्तव्यों का पालन करने में असफल रहा बल्कि पब्लिक से बदतमीजी भी की। इससे लोगों में भारी रोष है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया और ट्रैफिक प्रबंधन को व्यवस्थित नहीं किया गया तो यह बैरियर व पुल कभी भी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बैरियर पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए, स्टाफ के व्यवहार पर सख्त निगरानी रखी जाए और जनता को सुरक्षित आवागमन की सुविधा दी जाए।