खुशियों का घर” बनेगा बेसहारों का सहारा — महंत बाबा स्वरूप नाथ जी ने किया भूमि पूजन

0
13

कोटड़ी (पांवटा साहिब), 10 अगस्त।

ग्राम कोटड़ी में आज मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजन के तहत “खुशियों का घर” का भूमि पूजन किया गया ।जो आने वाले समय में अनाथ, असहाय, वृद्ध और बेसहारा लोगों के लिए एक आश्रय स्थल के रूप में कार्य करेगा। इस पुण्य कार्य का भूमि पूजन महंत बाबा स्वरूप नाथ व धर्म नाथ जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस “खुशियों का घर” का निर्माण मेरा गाँव मेरा देश – एक सहारा संस्था द्वारा किया जा रहा है, जो पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है।

संस्था के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता व अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने बताया कि “यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए एक नई उम्मीद है जो जीवन की कठिनाइयों में अकेले पड़ गए हैं। यहां निशुल्क आवास और भोजन की सुविधा दी जाएगी, साथ ही उन्हें वह सम्मान मिलेगा जिसके वे हकदार हैं।”
📌 प्रमुख विशेषताएं
• अनाथ, वृद्ध एवं असहाय लोगों के लिए निशुल्क आवास एवं खानपान व्यवस्था
• स्नेह और सेवा से परिपूर्ण वातावरण
• समाज की उपेक्षित जनता को गरिमा के साथ जीने का अवसर

संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने सामुदायिक सहभागिता की अपील कर कहा की संस्था ने स्थानीय निवासियों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन से इस कार्य में सहयोग एवं आशीर्वाद देने की अपील की है, ताकि यह केंद्र एक सफल और अनुकरणीय उदाहरण बन सके।
भूमि पूजन अवसर पर कोटड़ी ब्यास ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, संस्था के संरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, अशोकेंद्र कश्यप, नीरज बंसल,गिरिश कांत,संजीव कुमार, तरुण खन्ना,दुर्गेश गर्ग,हरीश कुमार,गुरिंदर चौधरी ,अमित ,शिवानी व समाजसेवी श्याम लाल पुंडीर,मुकेश रमौल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।