*आई फ्लू तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. देशभर में आई फ्लू के केस बढ़ रहे हैं.*
*ऐसे में अस्पतालों में इससे प्रभावित लोगों की लाइन लगी है. वहीं, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ का कहना है कि आयुर्वेदिक तरीके से आई फ्लू का इलाज हो सकता है.*
यह अचूक नुस्खा आंखों के इस संक्रमण को जड़ से खत्म कर सकता है. आई फ्लू के इस आयुर्वेदिक उपाय की पद्धति ‘सेक’ है. इसमें आंखों की हर्बल जड़ी-बूटियों के सिंकाई की जाती है. आई फ्लू का इस तरह करें इलाज सबसे पहले 1 चम्मच त्रिफला पाउडर लेकर एक गिलास पानी में उबाल लें. इस मिश्रण को धीमी आंच पर थोड़ी देर उबलने दें. जब यह एक चौथाई तक बचे तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे कॉटन के कपड़े से छानकर दिन में दो से तीन बार आंखों पर रखें. आई फ्लू के लिए यह काफी कारगर विधि है. क्या संक्रमित की आंखों में देखने से होता है आई फ्लू आई-फ्लू को लेकर एक बात है कि अगर किसी को आई फ्लू हुआ है और उसकी आंखों में देख लिया जाए तो इससे भी आई फ्लू हो सकता है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सिर्फ भ्रांति है. आई फ्लू के किसी भी संक्रमित की आंखों में देखने से यह नहीं फैलता है. आई फ्लू कैसे फैलता है आयुर्वेद विशेषज्ञ का कहना है कि आई-फ्लू छूने से या संक्रमित के संपर्क में आने से फैलता है. चूंकि यह इंफेक्शन है तो किसी पीड़ित मरीज के छूने से ही यह फैलता है. इसलिए इससे बचने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल और साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. आयुर्वेद के उपाय को अपनाकर तीन से पांच दिन में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आई फ्लू में ऐहतियात जितना बरतेंगे, उतनी ही जल्दी ठीक हो सकते हैं.















































