हिमाचल युथ ब्रिगेड उठाएगा नारी सुरक्षा एवम लेडी डॉक्टर के लिए मांग हिमाचल युथ बिग्रेड 24/08/2024 दिन शनिवार को नारी सुरक्षा को लेकर आवाज उठायेगा

0
14

देश में दिन – प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध को देख कर लगता है की अब हमारी माताओं एवम बहनों का घर से बाहर निकलना बहुत कठिन हो गया है
हाल ही में हुए कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी व मर्डर को देख कर लगता है की अब हमारे देश में नारी सुरक्षित नही है
इसलिए हिमाचल युथ बिग्रेड ने अब नारी शक्ति के लिए आवाज उठाने का मन बना लिया है
तथा इस आवाज को बुलंद करने के लिए सभी माताओं बहनों एवम युवाओं से अनुरोध किया है की सभी मिलकर नारी सुरक्षा के लिए आवाज उठाए
देश में नारी सुरक्षा के लिए एक अलग कानून बनना चहाइये इसके लिए राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजा जाएगा
जिससे हमारी माता एवम बहने घर से बाहर भी सुरक्षित हो
और फिर से कोई बहन कोलकाता की तरह ऐसी दरिंदगी का शिकार न बने
अतः आप सभी माताओं बहनों एवम युवाओं से अनुरोध है की आप सभी भी इस मुहिम का 24/08/2024 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे वाय पॉइंट पर इक्कठा हो कर हिस्सा बने जिससे देश में बढ़ रही ऐसी अपराधिक घटनाओ पर रोक लगे
निवेदक – हिमाचल युथ बिग्रेड