हाई स्कूल बांदल के क्लासरूम के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया श्रमदानहर घर से 500 रूपए चंदा भी जुटाया

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला बांदल मे पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों अथवा ग्रामीणों ने एक क्लासरूम बनाने के लिए शनिवार से श्रमदान शुरू कर दिया। मंगलवार को हुई एसएससी की बैठक मे लिए गए निर्णय के मुताबिक आज गांव के हर घर से 500 ₹ डोनेशन अथवा चंदा राशि भी एकत्र की गई। स्कूल के मुख्याध्यापक एंव टीजीटी आर्ट्स संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सिरमौर देशराज शर्मा ने बताया कि, स्कूल के पास मौजूद 25 हजार के फंड को भी इसमे खर्च किया जाएगा। उन्होने श्रमदान व चंदे के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया। दरअसल 2017 में खुले इस स्कूल में केवल 4 कमरे है और इनमे एक स्टाफ रूम है। 3 कमरों में 5 कक्षाएं चल रही है और छात्र ठीक से नही पढ़ पा रहे हैं। एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार व दिनेश, अजय, तपेंद्र तथा सीमा आदि ने बताया की, वह कंई बार विभाग व सरकार से स्कूल भवन के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग कर चुके हैं, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि, वह एक बार फिर सरकार व शिक्षा विभाग से बांदल स्कूल के लिए बजट उपमंडल करवाने की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *