*काफी माथापच्ची के बाद मंत्री बने नेताओं ने शपथ लेते ही गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं,*
*वीरभद्र सिंह के सपनों का हिमाचल बनाने की पैरवी*
*मंत्री बने नेताओं ने शपथ के बाद सरकार की प्राथमिकताएं गिना दी हैं। मंत्रिमंडल किस आधार पर काम करेगा और तमाम मंत्री प्रदेश के विकास में क्या योगदान देंगे, इसकी तस्वीर हल्की सी साफ हुई है। सुक्खू सरकार में युवाओं को स्वरोजगार, बागबानी, आर्थिक मजबूती के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सपनों का हिमाचल बनाने की पैरवी सभी मंत्रियों ने की है।*
इन मंत्रियों ने शपथ के बाद क्या कुछ कहा, प्रस्तुत हैं उसके मुख्यांश …