जयराम ठाकुर ने आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो टूक कहा कि वह हिमाचल में संयमित भाषा में बात करें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल पहले मंडी आए थे तो वहां से वह बिना बोले ही चले गए। आज केजरीवाल ने बोलना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग केवल सुनते हैं, अधिक रिएक्ट नहीं करते हैं।
देवभूमि हिमाचल का अपना संस्कार व कल्चर है। इस दृष्टि से वह केजरीवाल को अधिक सलाह नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जो बोलने का प्रयास किया है, उसका आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा।