शिव मंदिर चन्दपुर में शिवरात्रि के उपलक्ष पर भागवत सप्ताह

0
219

ग्राम चन्दपुर शिव मन्दिर मैं भागवत सप्ताह का आयोजन कथा वाचक श्री रजनीश शास्त्री जी वृंदावन धाम व संयोजक मनोज कुमार शर्मा पुरोहित स्थानीय क्षेत्र कोटडी व्यास मंदिर कमेटी चन्दपुर व सभी ग्राम वासियों के द्वारा बड़े ही भावपूर्ण दिनांक 27फरवरी से 6 मार्च तक करवाया जा रहा है कथा प्रवचन दोपहर 1:00 से साय5:00 बजे तक प्रतिदिन उसके पश्चात प्रतिदिन भंडारा प्रभु इच्छा द्वारा करवाया जा रहा है आप सभी संगत से अनुरोध है इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह में जरूर पधारें शिव मंदिर कमेटी वह आयोजक श्री मनोज कुमार शर्मा जी, सुखविंदर चौधरी, रणजीत ,सतपाल, राजेश, आदि ने बताया है कि ग्राम वासी बढ़-चढ़कर इस संगीतमय भागवत कथा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं व्यास जी के प्रवचन सुन रहे हैं कल शिवरात्रि के उपलक्ष पर भागवत कथा के आयोजन के बाद शाम 8:00 से 10:00 शिवविवाह का भी आयोजन संगीत में तरीके से शिव मंदिर किया जाएगा संगत बढ़-चढ़कर इस कीर्तन को सुने धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here