(सिरमौर)। युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर के बाद अब प्रदेश युवा कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह धर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मनीष ठाकुर के साथ पहले ही करीब 25 युकां पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर आप में शामिल हो चुके हैं।
• युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के इस्तीफे से एक बार हिमाचल की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। जिला सिरमौर के शिलाई विस क्षेत्र निवासी सुरेंद्र सिंह धर्मा ने इस्तीफा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को भेज दिया है। इसमें सुरेंद्र धर्मा ने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप जड़े हैं। कहा कि वह कांग्रेस को धर्म निरपेक्ष व राष्ट्रीय एकता वाली पार्टी समझते थे, लेकिन यह सच साबित नहीं हुआ। कांग्रेस में आज गरीब पदाधिकारी का कोई मान-सम्मान नहीं है। वह किसी निजी स्वार्थ से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, बल्कि स्थानीय नेता कोई सुनवाई नहीं करते हैं। जब नेता समर्थकों की बात सुनने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं तो ऐसे राजनीतिक दल में रहने का कोई औचित्य नहीं है।