हर्षवर्धन चौहान 5 को पांवटा-शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर
नाहन 4 अगस्त। उद्योग, संसदीय मामले व आयुष हर्षवर्धन चौहान 5 अगस्त को पांवटा व शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। वह आज सायं शुक्रवार को नाहन पहुंचेंगे। उद्योग मंत्री 5 अगस्त को सिरमौर जिला की राहत एवं पुनर्वास समिति के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ नाहन में प्रातः 10 बजे जिलाधिकारियों के साथ आयोजित की जाने वाली बैठक में भाग लेंगे।
उद्योग मंत्री इसी दिन शनिवार को दोपहर 1.30 बजे पांवटा साहिब में आयोजित राहत एवं पुनर्वास की बैठक में रोहित ठाकुर के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर बाद 3 बजे शिक्षा मंत्री के साथ शिलाई के लिये रवाना होंगे तथा रास्ते में बरसात के नुकसान का जायजा लेंगे और लोगों से मिलेंगे। उनका रात्रि ठहराव शिलाई में होगा।
उद्योग मंत्री तथा शिक्षा मंत्री के साथ इस दौरान पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
.0.
Wow, incredible weblog structure! How long have you been blogging for?
you made blogging glance easy. The entire glance of your site is great, as well
as the content material! You can see similar here sklep internetowy