आज माजरा ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका खंडूजा जिला उपायुक्त से माजरा पंचायत में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर मिली

माजरा में डंपिंग साइट को लेकर जिला उपायुक्त से मांग की गई कि माजरा में कूड़ा कचरा डालने के लिए डंपीग साइट नहीं है तथा स्थानीय निवासी रिहायशी क्षेत्र में कूड़ा कचरा डाल रहे हैं जिससे कि विभिन्न बीमारियों के होने की संभावनाएं हैं जिसके लिए उन्हें भूमि उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया गया

वहीं उन्होंने जिला उपायुक्त से आग्रह किया कि बरसात के दिनों में गुगा माड़ी से लेकर कश्यप बस्ती तक लोगों के घर में पानी घुस जाता है जिसके लिए डंगे लगाने की आवश्यकता है वही इसके लिए 400 मीटर डंगे की आवश्यकता है

तथा उन्होंने यह भी कहा कि माजरा में पीडब्ल्यूडी विभाग की विभिन्न नालिया है जो कि खुली हुई है तथा जिसमें गंदगी का आलम बना हुआ है तथा इसके लिए भी उन्होंने जिला उपायुक्त से आग्रह किया कि विभाग को इस बारे आदेश किए जाएं कि विभिन्न मुद्दों पर तत्पर कार्रवाई की जाए वही माजरा स्कूल में चल रही विभिन्न रिक्त पदों के लिए भी निवेदन किया गया।

वहीं जिला उपायुक्त ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी विभाग व आईपीएच विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि वह इन समस्याओं पर जल्द से जल्द निवारण करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here