बांदीपोरा में चुनावी रैली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पड़ोसी देश को चेतावनी
दुनिया की कोई ताकत भारत में लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर सकती
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है, तो पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारा जाएगा। राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के सीमावर्ती इलाके गुरेज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद फैल जाए। वह (पाकिस्तान) नहीं चाहता कि यहां लोकतंत्र पनपे, लेकिन लोगों का साहस देखने के बाद मुझे यकीन है कि अब दुनिया की कोई भी ताकत यहां के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह एक ‘नया भारत’ है और आतंकवाद के खिलाफ, अगर जरूरत पड़ी, तो वह सीमा पार जाकर उसका सामना कर सकता है।
और जो लोग सीमा पार से भारत को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनसे भी कहना चाहता हूं कि अगर भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है, तो वे जहां भी बैठे हों, हम घुस कर मारेंगे। श्री ङ्क्षसह ने कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, कश्मीर में शांति है और इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता।