दिन रविवार को शिव मंदिर प्रांगण बद्रीपुर में विधिवत आयोजित हुई

! बैठक की अध्यक्षता श्री श्याम चंद शर्मा एवं श्री मदन शर्मा जी ने संयुक्त रूप से की विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेंद्र शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे ! बैठक में पावटा साहिब नगर पालिका क्षेत्र सहित, ग्राम तारूवाला ,बद्री नगर, बातामंडी, पीपलीवाला, माजरा , टोक्यो, क्यारदा, AMBOYA एवं नघेता क्षेत्र के ब्राह्मण प्रतिनिधि शामिल हुए !
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई 2022 दिन मंगलवार को आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया जाएगा! जिला सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के अनन्य भक्तों को भावपूर्ण आमंत्रण प्रस्तुत करते हुए, आह्वान किया गया कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा भगवान श्री परशुराम जी के आशीर्वाद के भागीदार बने!
कार्यक्रम अनुसार 03 मई 2022, दिन मंगलवार, अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव पर प्रातः 5:30 बजे शिव मंदिर बद्री नगर से भगवान श्री परशुराम चौक तक एवं वापिस शिव मंदिर बद्री नगर तक प्रभातफेरी का आयोजन होगा ! 7:30 बजे प्रातः से गायत्री जप, जलाभिषेक एवं हवन कार्यक्रम, शिव मंदिर बद्रीपुर के प्रांगण में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में आयोजित होगा! सायं 6:30 से 9:00 रात्रि तक भजन संध्या एवं विशेष प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा, तत्पश्चात भंडारा प्रसाद कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा ! बैठक में ब्राह्मण सभा पंजीकृत पोंटा साहिब इकाई के अध्यक्ष अजय शर्मा, अश्विनी शर्मा
कार्यकारी अध्यक्ष , अजय शर्मा (TARUWALA) महासचिव, सुभाष शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, रमाकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष,अनूप शर्मा प्रधान युवा प्रकोष्ठ, हरीश शर्मा, तेज प्रकाश सेमवाल, उपेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी ,राजेंद्र शर्मा ,राकेश शर्मा , पंकज शर्मा , भूपेंद्र शर्मा ,विनय शर्मा,पंडित कमल कांत सेमवाल,विजय शर्मा, विमल शर्मा, विकास शर्मा, मोहन लाल शर्मा, अभय शर्मा, संजीव नौटियाल, नंदलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

अजय शर्मा महासचिव ब्राह्मण सभा पंजीकृत पौंटा साहिब शाखा

अजय शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा पंजीकृत शाखा पोंटा साहिब !
9418087099
9816232852

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *