**जय हिंद जय भारत पूर्व सैनिक संगठन पावटा साहिब की बैठक कैप्टन जगत सिंह की अध्यक्षता में सैनिक रेस्ट हाउस पोंटा साहिब में हुई जिसमें क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया संगठन के सचिव सुरेश कुमार ने संगठन के द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया तथा करोना काल में लोगों के लिए व सैनिक परिवारों के लिए किए गए कार्यो के लिए समाज के लोगों ने जो सराहना की उस से अवगत करवाया संगठन सदैव सैनिक परिवारों के अलावा समाज की सेवा में तत्पर रहता है इसके बाद पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन जगत सिंह ने संबोधन कर सभी पूर्व सैनिकों को कहा कि कार्यकारिणी का विस्तार व अन्य अधिकारियों की जो नियुक्ति होनी है उस पर चर्चा के लिए संगठन में विचार विमर्श हुआ सर्वसम्मति से संगठन में श्री कमलेंद्र सिंह सेवानिवृत्त वायु सेना व दूसरी बार लोक निर्माण विभाग से विभागीय अधिकारी सेवानिवृत्त को संगठन में सचिव का कार्यभार सौंपा गया तथा सूबेदार (रिटायर्ड )जय सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार (रिटायर्ड) राकेश कुमार ,अशोक कुमार सेठ गुरनाम सिंह, गुरजीत सिंह, हाकम सिंह, को उपाध्यक्ष तथा मोहन कांत को मीडिया प्रभारी, जितेंद्र कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह सह सचिव संगठन के प्रचारक के रूप में नायब सूबेदार निरंजन सिंह, तहराज खान खान, चन्नी गिल व सुरजीत सिंह व सुरेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत कोटडी ब्यास अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार होंगे सभी सदस्य अपने कर्तव्य का निर्वाह सैनिक कल्याण के लिए करेंगे और समाज में अग्रिम भूमिका निभाएंगे सभी पूर्व सैनिकों ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here