जुर्मपांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बड़ी वारदात, प्रवासी मजदूर का रेता गला
7 hours ago admin
पांवटा साहिब के रामपुर घाट में एक बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें शौच के लिए बाहर गए एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है हमले के दौरान एक युवक पर गला काटने की कोशिश भी हुई है युवक का मोबाइल बदमाश छीन कर ले गए।
बता दें कि रामपुर घाट बेहद संवेदनशील इलाका रहा है जहां से अब एक बड़ी वारदात सामने आ रही है शौच के लिए प्रवासी मजदूर कुलदीप निवासी अलीगढ़ यूपी देर शाम बाहर निकला था तभी उस पर हमला किया गया उसका गला काटने का प्रयास किया गया है हालांकि अस्पताल में फिलहाल इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
बता दें कि रामपुरघाट की संवेदनशीलता को देखते हुए जहां पर एक पुलिस चौकी खोली गई थी जिसके कारण पूरे एरिया में अपराध पर काफी अंकुश लगा था लेकिन डीजेपी द्वारा बिना मामले की संवेदनशीलता को जाने इस चौकी को हटाने के आदेश दिए गए थे।