नाहन 10 जून – 33/11 के0वी0 सब स्टेशन दोसड़का में आवश्यक रखरखाव के चलते नाहन शहर व आसपास के क्षेत्र में 13 जून 2022 को प्रातः 9ः00 से सायं 6ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न0 2 ने दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान नाहन शहर, शम्भुवाला बनकला, सतीवाला, बोलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जब्बल का बाग, जमटा, रामा धौन, पंजाहल, धगेड़ा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया और विक्रबाग स्थानों पर विद्युत् आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
-0-
नाहन शहर व आसपास के क्षेत्र में 13 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Leave a comment
Leave a comment