नाबार्ड प्रायोजित एक दिवसीय विलेज लेवल प्रोग्राम का आयोजन ग्राम परदूनी में किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हेमंत कुमार कार्यकारी सहायक द्वारा की गई इसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार नाबार्ड व राज्य सहकारी बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन, आदि योजनाओं की जानकारी दी गई इसमें स्वयं सहायता समूह को नाबार्ड के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ऋण लेने का आह्वान किया और ब्याज में दी जाने वाली छूट के बारे में बताया।
इस कार्यकर्म में श्री मति त्रिशला देवी, महिंद्रो देवी, श्यामा देवी, मंगलेश देवी, तरसेम कौर, ममता देवी, प्रमिता देवी, कृष्णा देवी आदि लगभग 35 महिलाए शामिल रही इस कार्यकर्म में बैंक की और से श्री हेमंत कुमार कार्यकारी सहायक व श्री हेमराज बैंक कर्मी शामिल रहे।
नाबार्ड प्रायोजित एक दिवसीय विलेज लेवल प्रोग्राम का आयोजन ग्राम परदूनी में किया गया
Leave a comment
Leave a comment