सीएमओ नाहन डॉ. अजय पाठक के द्वारा तिरूपति ग्रुप पांवटा साहिब को Tubeclosis (टीबी) के उन्मूलन के दिवस उपलक्षय में स्मृति चिन्ह नाहन में दिया गया। तिरूपति ग्रुप को इसके प्रयास व अनुदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सहयोग से जिला सिरमौर के बहुत से मरीजो की सेहत में सुधार हुआ है।
तिरूपति ग्रुप ने इस प्रधानमंत्री Nikshay Mitra 2024 मुहीम योजना के अंतर्गत सिरमौर जिले के 550 मरीजों को गोद लिया व् उन सबको प्रोटीन पाउडर देकर जो योगदान दिया उसके लिए डॉ. पाठक ने दिल से शुक्रिया अदा किया व तिरूपति ग्रुप के HR – वरिष्ठ महाप्रबंधक मंजीत कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह लिया गया।
तिरूपति ग्रुप सदैव इस प्रकार की सहायता व सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी रहते है I