जिला स्तरीय योग लबगढ़ प्रतियोगिता 2 और 3 जून को संगड़ाह मॉडल स्कूल में संपन्न हुई 12 ब्लॉक ने जिला भर से भाग लिया जिसमें माजरा ब्लॉक के लड़के और लड़कियों ने अच्छी परफॉर्मेंस योग की करते हुए विजेता का खिताब लड़के और लड़कियों के वर्ग में अपने नाम किया ब्लॉक लेवल पर शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास विजेता रहा था शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के योगी खिलाड़ी अंशिका परितिका, श्वेता चौधरी व लड़कों के वर्ग में निखिल, शिवानंद हर्ष व शिवम फर्स्ट पोजिशन प्राप्त बेस्ट परफॉर्मेंस से योगासन लगाएं! समापन समारोह की मुख्य अतिथि एसडीएम कम तहसीलदार श्रीमती प्रोमिला धीमान ने लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों को चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया! योग में फर्स्ट पोजीशन आने के लिए शारीरिक शिक्षक व कोच धर्मेंद्र चौधरी को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर एडीपीओ धर्मपाल जी हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री वीर सिंह ठाकुर व शारीरिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी श्री अजय शर्मा जी और प्रिंसिपल संगड़ाह स्कूल एसएमसी अध्यक्ष व जिला शारीरिक शिक्षक, जिला अध्यक्ष,गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
माजरा ब्लॉक के शारीरिक शिक्षक श्रीमती त्रिशला देवी,विजय कुमारी तारा सिंह जी को भी इस जीत पर बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने टीम मैनेजर टीम एस्कॉर्ट व कंटिजेंट ईचार्ज की भूमिका ब्लॉक की तरफ से निभाई! उधर बच्चों के पेरेंट्स पवन कुमार, सुमन देवी, रूपेंद्र कुमार, एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह व मेंबर्स ने भी बच्चों को उनके कोच को और माजरा ब्लॉक को प्रथम आने पर फ़ोन से बहुत-बहुत बधाई दी है
वही पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार ने भी टेलीफोन से टीम कोच व बच्चों को बधाई दी है स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर बच्चों को व माजरा ब्लॉक के ऑफिशियल को विशेष बधाई दी शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर 12 ब्लॉक ने इस योग ओलंपियाड जिला स्तर में भाग लिया जिसमें हमारेकोटडी व्यास स्कूल ने माजरा ब्लॉक से योग मे लड़के व लड़कियों के वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया !योगा ओलंपियाड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की मंडी में 8 और 9 जून को होनी निश्चित है उसमें भी 6योगी जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे! अध्यक्ष मान सिंह जी ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा
जिला स्तर पर माजरा ब्लॉक ने जीता योग ओलिंपियाड का लड़के और लड़कियों के वर्ग में विजेता का खिताब
Leave a comment
Leave a comment