जिला में 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील अधिसूचित

नाहन 02 अगस्त – जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एंव उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव-2022 के दृष्टिगत विकास खण्ड पांवटा साहिब तथा राजगढ़ के अन्र्तगत आने वाले 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील की अधिसुचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के वार्ड न0-1 चाखल डुंगी सेर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-1 तथा वार्ड न0-2 रोडू भूईल राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-2 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है जबकि वार्ड न0-3 चबीयूल खडमाजी राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-1, वार्ड न0-4 थैना बसोत्री राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थेना बसोत्री कमरा न0-2, वार्ड न0-5 धार बघेडा राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-3 को भी संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।
पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के वार्ड न0-1 सिरमौरी ताल 1 के मतदान केंद्र राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सिरमौरी ताल कमरा न0-1, वार्ड न0-2 राजबन 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-1, वार्ड न0-3 राजबन 2 राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला राजबन कमरा न0-2, वार्ड न0-4 राजबन 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-3, वार्ड न0-5 राजबन 4 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-4, वार्ड न0-6 राजबन 5 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-5, वार्ड न0-7 मुगलावाला करतारपुर 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-8 मुगलावाला करतारपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-2 और वार्ड न0-9 मुगलावाला करतारपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-3 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।
इसी प्रकार, पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड न0-1 बद्रीपुर 1 आंगनवाडी केन्द्र बद्रीपुर गुज्जर कॉलोनी, वार्ड न0-2 बद्र्रीपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-3 बद्रीपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-2, वार्ड न0-4 बद्र्रीपुर 4 हाॅंल पंचायत भवन बद्रीपुर, वार्ड न0-5 धर्मकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-7, वार्ड न0-6 शुभखेडा राजकीय महाविद्यालय पांवटा कमरा न0-101, वार्ड न0-7 तारूवाला 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-8, वार्ड न0-8 तारूवाला 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-4 तथा वार्ड न0-9 तारूवाला 3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-5 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

नाहन आईटीआई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, ऊर्जा मंत्री ने मेले में शिरकत कर चयनित युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

संजय राणा बने टेंपू आपरेटर यूनियन पाँवटा साहिब के प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *