चाईल्ड लाइन सिरमौर टीम के द्वारा एक “स्पेशल ड्राइव जागरूकता कार्यक्रम” चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बाल श्रम व बाल भिक्षावृति को रोकना

सभी जन मानस को जागरूक करना था क्योंकि बच्चों का भविष्य बाल श्रम और भीख मांगने में नही हैं उन्हें शिक्षा की तरफ ले जाना हम सबकी जिम्मवारी हैं | चाइल्ड लाइन टीम द्वारा गाड़ी में माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से कालाआम्ब बाजार से त्रिलोकपुर मंदिर परिसर तक यहा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया | इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा, टीम काउंसलर अंजना कुमारी, टीम सदस्य राजेन्द्र सिंह, सदस्य राम लाल, सदस्य सुरेशपाल, व टीम स्वयंसेविका ज्योति धीमान, के साथ श्रम निरीक्षक श्री सोहन लाल झलोटा, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह पुंडीर व पुलिस थाना काला आम्ब के पुलिस आरक्षी संजय कुमार व संजीव शर्मा भी शामिल थे | टीम द्वारा इस दौरान सभी दुकानों, ढाबों व होटलों के मालिकों और उपस्थित सभी लोगों को चाइल्ड लेबर एक्ट (किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 व बाल भिक्षावृति (हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन 1979 एक्ट ) के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया | टीम ने सभी लोगों को बताया की यदि आप कहीं पर भी किसी भी बच्चे को बाल श्रम व बाल भिक्षावृति करते देखते है तो आप उन बच्चों की मदद के लिए 1098 पर कॉल कर सकते है जो भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करता है उस व्यक्ति का नाम और पता किसी भी को भी नहीं बताया जाता है | टीम को इस दौरान त्रिलोकपुर मंदिर के आस पास जो भी भीख मांगते हुए बच्चे मिले उन सभी बच्चों की चाइल्ड लाइन टीम व जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बच्चों की काउंसिलिंग की गई साथ में सभी के अविभावकों को भी चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया की आप बच्चे से भीख नही मंगवा सकते है और बाल श्रम करवाना और करना यह क़ानूनी अपराध है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *