चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर द्वारा 20th century high school of science sataun में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
63

चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर द्वारा 20th century high school of science sataun में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को हेल्पलाइन की सेवा के बारे में जागरूक करना था । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रेम तोमर द्वारा की गई
‎कार्यक्रम की शुरुआत सुपरवाइजर सुरेशपाल द्वारा की गई तथा चाइल्डलाइन की सेवा के बारे में बताया गया कि ‎चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एक आपातकालीन सेवा हैं जो बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे रात दिन काम करती है जब कोई बच्चा बेबस, बेसहारा या मुसीबत में देखे तो 1098 पर कॉल करें। इसमें कॉलर की जानकारी गुप्त रखी जाती है। बच्चों को हेल्पलाइन की सेवा के सही ओर गलत इस्तेमाल के बारे में भी विस्तार से समझाया गया । साथ ही उनके आधिकारों (जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा अधिकार, सहभागिता का अधिकार और विकास का अधिकार) के बारे में विस्तार से बताया।

‎इसके बाद केस वर्कर राजेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को हेल्पलाइन के प्रोटोकॉल के बारे भी जानकारी दी गई फिर अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में भी बताया गया । इसके साथ साथ कुछ बच्चों से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया जैसे पोक्सो अधिनियम (संशोधित 2019) तथा किशोर न्याय (संशोधित 2021) व RTE अधिनियम 2009, तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानून इत्यादि। इसके साथ ही बच्चों को सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल के बारे में बताया गया ओर फोन के अधिक इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।बच्चों द्वारा सेशन के अंत में अपने कुछ प्रश्न भी पूछे गए जिसके समाधान साधारण भाषा में बच्चों को बताया गया।
*‎इस जागरूक कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्प लाइन से केस वर्कर राजेंद्र सिंह, सुपरवाइजर सुरेश पाल, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रेम तोमर जी सहित 08 अध्यापकों और 43 छात्र छात्राओं (8th to 10th class) द्वारा भाग लिया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रेम तोमर जी द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर का स्कूल में किया गया जागरूक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया गया ।*