गिरी नदी में बाढ़ से तबाही, 50 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए

0
34

पांवटा साहिब: गिरी नदी में बाढ़ से तबाही, 50 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए


पांवटा साहिब उपमंडल में गिरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बांगरन बस्ती में खतरा पैदा हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार, बांगड़ान पुल के समीप नदी द्वारा भूमि कटाव से बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया था। इसी बीच गिरी नदी के तेज बहाव में लिफ्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगड़ान नम्बर-2 का सम्पवेल और 5 सबमर्सिबल पम्प सेट बह जाने से सिंचाई ढांचे को भारी नुकसान पहुँचा है।

जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाकर आवश्यक राहत प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। साथ ही नुक़सान का आकलन और बहाली का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

प्रशासन ने आम जनता से पुनः अपील की है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें, किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।