हिमाचल चुनाव 2022 : दयाल प्यारी जीती टिकट की जंग, सिरमौर जिला से कांग्रेस के दयाल प्यारी सहित 4 प्रत्याशी घोषित-पांवटा साहिब सीट पर फंसा पेंच
सिरमौर जिला की शिलाई सीट से हर्ष वर्धन चौहान, नाहन से अजय सोलंकी, श्री रेणुका जी से विनय कुमार व पच्छाद से नए चेहरे के तौर पर दयाल प्यारी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया
कांग्रेस के घोषित 46 प्रत्याशियों में शिमला सहित किन्नौर, सोलन व सिरमौर की एक एक टिकट लटकी
शिमला शहरी, किन्नौर, नालागढ़ व पांवटा साहिब सीट पर असमंजस बरकरार