विश्व योगा दिवस आयोजन के संदर्भ में आयुष विभाग जिला सिरमौर की ओर से एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में हुआ !
_मेरा गांव ,मेरा देश संस्था_ की भागीदारी भी हुई सुनिश्चित !
9वे विश्व योगा दिवस, 21 जून 2023 के आयोजन के संदर्भ में आयुष विभाग,जिला सिरमौर की ओर से एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास में आयोजित हुआ!जिसमें आयुष विभाग की ओर से डॉक्टर अदेश गोयल,आयुर्वेदिक संस्थान, कोटडी व्यास, नोडल अधिकारी के रूप में शामिल हुए, वहीं इस अवसर पर माजरा स्थित मेरा गांव, मेरा देश संस्था की ओर से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल, प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित परिचर्चा बैठक में शामिल हुए! आयुष विभाग, विश्व योगा दिवस जो कि 21 जून 2023 को आयोजित होगा के संदर्भ में विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया, नोडल अधिकारी के रुप में शामिल डॉ अदेश गोयल द्वारा परिचर्चा में शामिल विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्य स्टाफ सदस्यों एवं एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति में योग के महत्व एवं हमारे जीवन पर योग के प्रभाव के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई तथा विश्व योगा दिवस के आयोजन के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा प्रदत दिशा निर्देशों के अंतर्गत आयुष विभाग नोडल विभाग के रूप में सम्मिलित होगा तथा सरकार द्वारा प्रसारित एवं प्रचारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष भी विश्व योगा दिवस बड़ी धूमधाम, श्रद्धा पूर्वक एवं उल्लास पूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा! कार्यशाला के रूप में विद्यालय के प्रतिभागी विद्यार्थी जो योगा गतिविधियों का संपूर्ण हिस्सा है एवं बढ़-चढ़कर विद्यालय की योग प्रतियोगिताओं में भागीदारी सुनिश्चित करते हैं, उसके मद्देनजर विभागीय सतुति एवं सहमति के पश्चात, विश्व योगा दिवस का आयोजन स्थानीय स्तर पर करवाने का सुझाव एवं प्रस्ताव विद्यालय द्वारा आयुष विभाग के नोडल अधिकारी को प्रेषित किया गया तथा आग्रह किया गया कि इस वर्ष विश्व योगा दिवस 2023 कार्यक्रम, शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के प्रांगण में आयोजित किया जाए, जिसमें सभी विद्यार्थी, कक्षा प्रथम से बारहवीं तक, उनके अभिभावक, एसएमसी के सभी पदाधिकारी, सदस्य,पंचायत के सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य एवं गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे एवं विश्व योगा दिवस मनाने की सार्थकता सिद्ध करने में अपना संपूर्ण योगदान प्रदत करेंगे !
इस एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉक्टर अदेश गोयल, मेरा गांव मेरा देश संस्था की ओर से अनुराग गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष, पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल,विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा, चतर सिंह, नीलम कुमारी, राजेश तोमर, रचना धवन प्रवक्ता, अमरीक सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, राकेश कुमार प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, ज्योति कुमारी संस्कृत अध्यापिका, बस्ती राम सिंगटा, भाषा अध्यापक एवं सोमनाथ सेवादार के रूप में शामिल हुए!
एक दिवसीय परिचर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.