Run For Unity’ का भव्य समापन पांवटा साहिब में — सांसद सुरेश कश्यप बोले: “17 नवंबर को शिमला से शुरू हुई रैली आज पांवटा में एकता के संदेश के साथ संपन्न

0
24

प्रदेशव्यापी ‘Run For Unity’ का भव्य समापन पांवटा साहिब में — सांसद सुरेश कश्यप बोले: “17 नवंबर को शिमला से शुरू हुई रैली आज पांवटा में एकता के संदेश के साथ संपन्न होती है”

हिमाचल प्रदेश में आयोजित प्रदेशव्यापी Run For Unity का आज पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में भव्य समापन हुआ। यह कार्यक्रम 17 नवंबर को शिमला से शुरुआत के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों और मंडलों से होता हुआ आज 21 नवंबर को पांवटा साहिब में एक विशाल जनसमूह की उपस्थिति के साथ समाप्त हुआ।
रैली का अंतिम पड़ाव पांवटा साहिब रहा, जहाँ सुबह अग्रसेन चौक से दौड़ शुरू हुई और मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुँची।

समापन समारोह में उपस्थित सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और जनसमूह को संबोधित किया।

सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा—

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा—

“यह प्रदेशव्यापी एकता रैली 17 नवंबर को शिमला से शुरू हुई थी, और आज 21 नवंबर को पांवटा साहिब में इसका grand finale हो रहा है। यह हिमाचल के हर जिले को एक सूत्र में जोड़ने वाला ऐतिहासिक कार्यक्रम है।”

उन्होंने आगे कहा कि रैली का मकसद युवा शक्ति को जागरूक करना, समाज में एकता का संदेश देना और सरदार वल्लभभाई पटेल की राष्ट्रीय सेवाओं को स्मरण कर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है।

सरदार पटेल को किया याद

कश्यप ने कहा कि पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों को एकीकृत कर भारत को एक राष्ट्र बनाया, और देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, कठोर निष्ठा और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है—युवाओं को उनकी राह पर चलना चाहिए।”

प्रदेशव्यापी एकता का चित्र बना कार्यक्रम

हिमाचल के विभिन्न जिलों—शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, मंडी, बिलासपुर और ऊना में हजारों लोगों ने Run For Unity में भाग लेकर एकजुटता का संदेश दिया।
आज पांवटा साहिब में इसका समापन हुआ, जहाँ भीड़ का उत्साह देखने लायक था।

अंत में सांसद ने सभी प्रतिभागियों, संगठनों और स्थानीय प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं और हिमाचल हमेशा एकता और राष्ट्रभक्ति की मिसाल बना रहेगा।