नीट पीजी काउंसिलिंग के लिए नौ दिसंबर तक पंजीकरण करवा सकेंगे अभ्यर्थी
10-11 दिसंबर को होगा सीट अलॉटमेंट 12 को आएगा रिजल्ट
मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो कैंडिडेट्स इसके लिए योग्य हैं और इसमें भाग लेना चाहते हैं, तो वह ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख नौ दिसंबर, 2025 है। ऐसे में मेडिकल सीट पाने का यह मौका न छोड़ें और फटाफट रजिस्ट्रेशन कर लें। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, सीट अलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग का ऑप्शन फिल करने के लिए प्रोसेस छह दिसंबर से शुरू होगा।
कैंडिडेट्स अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स के विकल्प भर सकते हैं और उन्हें लॉक कर सकते हैं। यह विकल्प भरने की प्रक्रिया नौ दिसंबर 2025 तक चलेगी। दूसरे राउंड में विकल्प भरने के बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 10 से 11 दिसंबर 2025 तक होगी। इसके बाद सीट अलॉटमेंट का परिणाम 12 दिसंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार पहले राउंड में सीट नहीं पा सके हैं या अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, तो वह दूसरे राउंड में एलिजिबिल हैं। इस राउंड में नए रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, विकल्प लॉक करना और अलॉटेड कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
कैंडिडेट्स सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वष्ष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाएं। अपने नीट पीजी रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड (कैप्चा) के साथ नया रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन फीस और सुरक्षा राशि का भुगतान करें। अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स के विकल्प भरें और उन्हें लॉक करें। अब सीट अलॉटमेंट के परिणाम का इंतजार करें।
13 से 21 दिसंबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करें चयनित उम्मीदवार
जिन कैंडिडेट्स को सीटें अलॉट होंगी, तो उन्हें 13 से 21 दिसंबर, 2025 के बीच अपने-अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग के समय अलॉटमेंट लेटर, पहचान प्रमाण, फीस स्लिप और कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो) लेकर जाना होगा। कॉलेज इन डॉक्यूमेंट्स को चैक करने के बाद आपके एडमिशन की पुष्टि करेगा।

















































