महादेव कोचिंग एकेडमी पांवटा साहिब से JNV की कोचिंग ले चुकी छात्रा निधि चौहान ने पूरे सिरमौर जिला में JNV (जवाहर नवोदय विद्यालय) कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में सातवां (7th) RANK हासिल करके पांवटा साहिब, अपने गांव और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
JNV में सिलेक्ट होने के लिए महादेव एकेडमी के संचालक तरुण खन्ना ने निधि तथा उनके माता पिता श्री नागचंद चौहान एवं श्री मति अर्चना जी हो हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं निधि के उज्जवल भविष्य की कामना की।