हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सीटी स्कैन ना होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक मरीज मंगलवार को सुबह से भूखा-प्यासा सिटी स्कैन के लिए लाइन में लगा हुआ था, शाम तक उसका नंबर नहीं आया तो वह धरने पर बैठ गया। मरीज का कहना था कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री या फिर डीसी नहीं आते में इसी तरह यहां धरने पर बैठा रहूंगा।
वो सीटी स्कैन कमरे के बाहर शाम तक खड़ा रहा
शोघी से आए मरीज सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि मंगलवार को अपने सिटी स्कैन का इंतजार करता रहा. पांच बजे तक भी उनका नंबर नहीं आया है वो सीटी स्कैन कमरे के बाहर टेस्ट करवाने के लिए इंतजार करता रहा
उन्होंने कहा कि वो बिना खाना खाएं टेस्ट करवाने के लिए इंतजार करता रहा इसके बावजूद उनका सिटी स्कैन नहीं किया गया।
उन्होंने IGMC स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह से बिना कुछ खाए पीए सीटी स्कैन के लिए इंतजार कर रहे हैं, स्टाफ और डॉक्टर पूछने तक के लिए तैयार नहीं हैं। शाम के समय तक सैकड़ों लोगों के सीटी स्कैन किए गए, मुझे 2 बजे का समय दिया गया था लेकिन फिर भी मेरा CT स्कैन नहीं हुआ, जो ग़लत है हालाँकि बाद में वहाँ हंगामे के बाद ये मामला तब सेटल हो गया जब मरीज़ को CT स्कैन के लिए बुला के ले ज़ाया गया
बता दें कि अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मरीजों की लंबी कतारें लगती है। इस दौरान आपात काल में भी काफी मामले सीटी स्कैन के लिए पहुंचते हैं। सीटी स्कैन के लिए काफी लंबी डेट्स मरीजों को मिलती है, इसके बावजूद उनका नंबर नहीं आता है तो उन्हें फिर से नई डेट्स लेनी पड़ती है। गंभीर रुप से बीमार मरीजों की परेशानी ऐसे में कई गुना हो जाती है। वहीं मरीज सुनील कुमार शाम तक सीटी स्कैन ना होने के चलते नाराज होकर धरने पर बैठे रहे।
IGMC अस्पताल में धरने पर बैठा मरीज़, जानिए वजह
1 Comment
1 Comment
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?